शाहजहांपुर – शाहजहांपुर के थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम दो गुट आमने सामने आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी दोनो गुट मारपीट करते रहे। इस दौरान तलवारे तक निकल आई। घटना मालखाना मोड़ से बेरी चौकी जाने वाले रोड पर स्थित देवी प्रसाद स्कूल के पास की है। बताया जा रहा है कि कार सवार दो गुट अचानक आमने सामने आ गए और दोनो गुटों में मारपीट शुरू हो गई। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी दोनो गुट नही मने और जमकर मारपीट करते रहे। इस दौरान दोनो गुटों की तरफ से तलवार निकल आई । तलवारे चलते ही क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। दोनो गुटों को काबू करने के लिए पुलिस को काफी महेनत करनी पड़ी।जिसके बाद पुलिस दोनो गुटो को थाने ले गई। पुलिस के अनुसार, दोनो गुट तिलहर क्षेत्र के गांव नगला हाजी के रहने वाले है जिनके बीच पहले से बुराई चली आ रही है आज दोनो गुट सामने आ गए।।वहीं सरे आम मार पीट व तलवार चलने की घटना का लोगो ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
अंकित शर्मा, शाहजहांपुर