देवरनियां मे पेड़ से लटका मिला युवक का शव, शरीर पर चोट के निशान

बरेली। थाना देवरनियां क्षेत्र के जंगलों मे युवक का शव पेड़ से लटका मिला। वहां से गुजर रहे गांव वालों ने शव पेड़ से लटका देखा तो हड़कंप मच गया। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान इस बात को साफ बयां कर रहे हैं कि उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है। आपको बता दें कि थाना देवरनियां क्षेत्र के रिछा निवासी 30 वर्षीय तस्लीम पुत्र नबी अहमद रिछा मे ही रहकर हेयर कटिंग का काम करते थे।मंगलवार की रात तसलीम घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने कई जगह उसकी तलाश की लेकिन कुछ नहीं पता चला। बुधवार की सुबह सलीम के बाग मे उसका शव पेड़ पर लटका हुआ था। वहां से गुजरने वाले लोगों ने जब उसे पेड़ पर लटका देखा इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में पुलिस को पता चला है कि पहले उसको हत्यारों ने पीटा है। उसके बाद पेड़ पर लटका दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वही परिवार में उसकी मौत से कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि तस्लीम बहुत ही मिलनसार था किसी से उसका झगड़ा तक नही था। तस्लीम के शरीर को चाकूओ से गोदा गया था। उसके शरीर पर लगे चाकू के निशान इस बात को बयां कर रहे हैं कि उसकी निर्मम हत्या की गई है जबकि परिवार उसकी किसी से रंजिश नहीं होने की बात कह रहे है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले मैं छानबीन शुरू कर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *