दुष्कर्म पीड़िता से महिला दारोगा ने लिए रुपये, वायरल हुआ ऑडियो

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। दुष्कर्म पीड़िता से महिला दारोगा ने दो हजार रुपये ले लिए। इसके बाद गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए भी 500 रुपये और लिए। इसके बावजूद कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी तो पीड़िता ने दारोगा से लेन-देन को लेकर हुई बातचीत का आडियो वायरल कर दिया। आडियो वायरल होते ही दारोगा ने पीड़िता को तत्काल थाने बुलाया। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि थाना फतेहगंज पश्चिमी में कस्बा के किराए पर रहने वाली पीड़िता ने एसएसपी को बताया कि जिला पूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड बनवाने के लिए एक व्यक्ति से बात हुई। युवक ने राशन कार्ड बनवाने का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। संबंध बनाने के बाद शादी का वादा किया लेकिन बाद में मुकर गया। पीड़िता ने आपत्ति जताई तो आरोपी ने बदले में रकम लेने की बात कही। 28 जून को फतेहगंज पश्चिमी स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर बुलाया। पीड़िता ने रकम लेने से इन्कार कर दिया तो आरोपित से उसे जान से मारने की धमकी दी। वायरल आडियो एसएसपी तक पहुंचा है। महिला दारोगा व दुष्कर्म पीड़िता के बीच बातचीत का वायरल आडियो 39 सेकेंड का है। दुष्कर्म पीड़िता कहती है कि हां मैम, आवाज सुनते ही दारोगा बोलती है कि आप फतेहगंज चौकी पहुंच जाइए। मैंने उनको बोल दिया है। इस पर पीड़िता कहती है कि मैम मैने पैसे भी दे दिए। दो हजार आपने उनको दिलवा दिए। पांच सौ और दिलाए। यह सुनते ही दारोगा बार-बार युवती से थाने आने की बात कहती है। हालांकि ऑडिशन टाइम्स ऐसे किसी वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *