प्रयागराज- प्रयागराज के हंडिया थाना में उप जिलाधिकारी हंडिया रमेश मौर्य और क्षेत्राधिकारी हंडिया राम सागर ने पीस कमेटी की बैठक बुलाई। हंडिया थाना क्षेत्र में 90 स्थानों पर दुर्गा पूजा की जाएगी जिसको लेकर बारी-बारी से उप जिलाधिकारी हंडिया ने सभी दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों से बारी-बारी समस्याओं के बारे में पूछा और निर्देश दिया कि किसी भी तरह का सड़क पर अवरोध उत्पन्न न करें ना ही किसी प्रकार का यातायात प्रतिबंधित करें शांति व्यवस्था से दुर्गा पंडाल में 10 व्यक्तियों की कमेटी बनाकर स्वयं निगरानी करें तथा पुलिस का भी सहयोग रहेगा क्षेत्राधिकारी हंडिया ने कहा कि दुर्गा पूजा में महिलाओं की संख्या अधिक होती है इसलिए कई पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में लगाए जाएंगे तथा किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा किसी प्रकार की गड़बड़ी की गई तो उसके साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी प्रकार का नया दुर्गा पूजा नहीं लगाई जाएगी जो पुरानी दुर्गा पूजा जिन स्थानों पर की जा रही है उन्ही स्थानों पर की जाएगी उसमें किसी प्रकार का फेरबदल नहीं किया जाएगा दुर्गा पंडाल के पास पार्किंग व्यवस्था कमेटी के लोग स्वयं सुनिश्चित करें जिससे रास्ते का कोई अवरोध ना हो । उक्त अवसर पर खंड विकास अधिकारी हंडिया तथा खंड विकास अधिकारी धनु पुर व थाना प्रभारी हंडिया बरौत चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश दुबे इमामगंज चौकी इंचार्ज राधा मोहन और क्षेत्र से आए हुए ग्राम प्रधान वह दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्य आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे