बहराइच – लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुए हिंसा के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों में बेहद आक्रोश पनप उठा है। जनपद बहराइच के नानपारा इलाके के 2 किसानों की मौत लखीमपुर में हुई थी जिनका शव पोस्टमार्टम के बाद आज बहराइच भेजा गया है लेकिन मृतकों के परिजन अंतिम संस्कार करने से मना कर रहे हैं।परिजनों का आरोप है कि मंत्री के दबाव में गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाई गई है।उनका यह भी आरोप है कि किसान की हत्या गोली लगने से हुई है जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहीं भी गोली लगने की बात नहीं दर्शाई गई है। ऐसे में अब मृतक किसानों के परिजन लगातार यह मांग उठा रहे हैं कि दोबारा डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया जाए उसके बाद ही वह अंतिम संस्कार करेंगे। इसी बीच किसानों के परिजनों से मिलने पहुंचे पंजाबी फिल्मों की हीरोइन सोनी मान ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। फिलहाल किसानों को मनाने में आईजी देवीपाटन मंडल राकेश कुमार भी जूटे हुए हैं।
दुबारा पोस्टमार्टम होने के बाद ही होगा अंतिम संस्कार
