शाही, बरेली। थाना शाही क्षेत्र के गांव नरेली रसूलपुर मे शनिवार को मारपीट के बाद हुई अधेड़ की मौत के मामले मे अभी कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पीएम के बाद मृतक का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल मे देर शाम किया गया। होली त्योहार से ठीक पहले हुई मौत से परिवार मे मातम का आलम है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को राम भरोसे के साथ श्रीपाल निवासी आनंदपुर ने कुछ अन्य के लोगों के साथ मिलकर मारपीट की थी। जिसके बाद पीड़ित अधेड़ की मौत हो गई। गांव में चर्चा है कि आरोपी का मृतक की पुत्री के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिता उसमे बाधक बन रहा था। जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले मे हल्का प्रभारी जसवीर सिंह ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा करते हुए कहा है कि पुलिस आरोपियों का पता लगाने मे जुटी है।आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा। वहीं सीओ सुनील कुमार राय ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को थाना से टीम बनाकर भेजी गई है।।
बरेली से कपिल यादव