दि गैंजेस वर्ल्ड स्कूल में लगी आगः बच्चों की जान बचाने में करनी पड़ी बड़ी मशक्कत

कानपुर – चकेरी थाना जाजमऊ क्षेत्र के दि गैंजेस वर्ल्ड स्कूल में आग लगने का मामला सामने आया है। स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही के चलते हजारों बच्चों की जान पर बन आती है पर स्कूल प्रशासन को सिर्फ अभिभावको से शिक्षा के नाम पर मोटी रकम वसूलते और बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है कौन है जिम्मेदार ?? स्कूल है जिम्मेदार । कुशीनगर में 13 बच्चों की आग ठंडी भी नहीं हो पायी एक नया मामला कानपुर के दि गैंजेस वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसिपल और प्रशासन की बडी लापरवाही समाने आयी जिसपर कानपुर का पुलिस महकमा बड़ी लापरवाही पर पर्दा डालने का काम कर रहा है । बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया समय रहते आग बुझा दी गई और बड़ा हादसा टलने से बच गया। बडी लापरवाही पर स्कूल प्रशासन की चुप्पी बनी रही ।

दि गैंजेस वर्ल्ड स्कूल में रोज की तरह सुबह बच्चे स्कूल आए। सुबह असेंबली के बाद बच्चे क्लास में गए। अचानक शोर मचने लगा। लोग आग-आग चिल्लाकर इधर-उधर भागने लगे। आग लगने की सूचना पर स्कूल के तुरंत जाजमऊ चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिह ने मौके पर पहुंच कर बच्चों को आनन फानन में स्कूल के बाहर निकाला गया और बड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला। साथ ही स्कूल स्टाफ व पुलिस प्रशासन आग बुझाने में लग गया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने समय रहते बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

इस घटना से बड़ा हादसा किसी तरीके काबू पाया गया । बच्चे अंदर जाने के बाद भी दहशत में रहे। टीचरों को बच्चों को सामान्य करने में काफी समय लगा। इधर कई अभिभावक भी स्कूल में आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए। आपको बता दें कि इतना बड़ा हादसा होने पर भी स्कूल प्रशासन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई अधिक तर पुलिस मामले पर पर्दा डालते नजर आयी । यही नहीं सूत्रों प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल में पर्याप्त संसाधन आग बुझाने के नहीं थे और न ही उन्हें रिन्यू कराया था ।
– कानपुर से आकाश रावत की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *