दिवाली मेले का डीएम व विधायक ने किया शुभारंभ, बच्‍चों के लिए किए खास इंतजाम

बरेली। योगी सरकार बरेली सहित प्रदेश भर में पहली बार दीपावली मेले का आयोजन कर रही है। ताकि पटरी दुकानदारों को एक स्थान पर दीपावली के सजावटी सामान को बेचने का स्थान देकर उनके रोजगार को समृद्ध किया जा सके। साथ ही लोगों को दीपावली के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों व विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधनों के जरिए पर्व की खुशी मनाने का मौका मिल सके। इसी उद्देश्य के साथ बरेली क्लब ग्राउंड पर गुरुवार को शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार एवं ज़िलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने एक सप्ताह तक चलने वाले विकास दीपोत्सव का शुभारंभ किया। शुभारंभ उपरांत विधायक एवं जिलाधिकारी ने दीपोत्सव के सभी स्टॉलों का अवलोकन किया। कई स्टॉल पर रुककर उपभोक्ता वस्तुओं की जानकारी भी प्राप्त की। उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुए। प्रतिदिन सांय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। दीपोत्सव में दैनिक उपयोग की उपभोक्ता वस्तुओं के अलावा अन्य सामान की बिक्री हेतु दुकानें लगाई गई हैं। दीपोत्सव में खान पान की भी दर्जन भर से अधिक दुकानें हैं। बच्चों के खेलकूद के भी दर्जनों झूले आदि लगे हुए हैं। दीपोत्सव में प्रवेश निःशुल्क है। इस अवसर पर एडीजी अविनाश चंद्र, नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त अभिलाषा आनंद सहित बड़ी संख्या में अतिथि गण उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *