बरेली। नेशनल हाईवे पर बदमाशों ने नशा सुंघाने के बाद दिल्ली जा रहे बरेली के सर्राफ से चार लाख रुपये लूट लिये। बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद थे कि डर के चलते सर्राफ की मदद को भी कोई आगे नही आया। बाद मे मदद को पुलिस के पास पहुंचा सर्राफ सीमा विवाद में फंस गया। वारदात के बाद से सर्राफ सदमे मे है। स्वजन के मुताबिक वह बेहोश है। सर्राफ एवं कृष्णा ट्रैवल एजेंसी के मालिक मोहित कपूर ख्वाजा कुतुब के रहने वाले है। स्वजन के मुताबिक खरीदारी के लिए वह मंगलवार को दिल्ली के लिए निकले थे। गढ़ मुक्तेश्वर के पास रुककर उन्होंने कुछ सामान खरीदा। इसी के बाद बदमाश उनके पीछे लग गए। थोड़ी दूर आगे गाजियाबाद और पिलखुवा के बीच उनकी गाड़ी पहुंची कि बदमाशों ने जानबूझकर गाड़ी मे कट मारी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने एक हजार रुपये मे समझौता करा दिया। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें नशा सुंघा दिया। गाड़ी भी पंक्चर कर दी। थोड़ा आगे बढ़े तो गाड़ी पंक्चर देख मोहित उसे बनवाने के लिए उतर गए। इसी दौरान बदमाशों ने चार लाख रुपये से भरा बैग उड़ा दिया। यह भी आरोप है कि मदद के लिए वह पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिसकर्मी टलहाते रहे। मोहित के स्वजन परेशान है। वारदात की जानकारी के बाद सभी मोहित के पास पहुंच चुके है।।
बरेली से कपिल यादव
