दिल्ली पहुंचा मानसून: झमाझम बारिश के लिए रहें तैयार

नई दिल्ली – मौसम विभाग ने मानसून के दिल्ली व एनसीआर पहुंचने की घोषणा कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन दिल्ली व आसपास के इलाकों में रुक – रुक कर लगातार बारिश दर्ज की जा सकती है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 3.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. आसमान में बादल छाए रहने से अगले दो दिन में तापमान में भी गिरावट की संभावना है. दिल्ली में मौसम विभाग के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली व आसपास के इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है. अगले दो दिन एनसीआर के विभिन्न इलाकों में रुक – रुक कर बारिश होगी. दो दिन के बाद बारिश में कमी आएगी. यह मानसून का सामान्य व्यवहार है।

कैसे होती है मानसून आने की घोषणा:-
मौसम विभाग निर्धारित पैमानों पर बारिश दर्ज करने के बाद ही मानसून आने की घोषणा करता है. मानसून की घोषणा के लिए आवश्यक है की दो दिन लागतार बारिश दर्ज हो, 75 फीसदी से अधिक केंद्रों पर बारिश दर्ज की जाए. पूर्व की ओर से हवाएं दिल्ली – एनसीआर के इलाकों में पहुंचें. हवा में काफी नमी दर्ज की जाए।
अगले दो से तीन दिनों में पूरे उत्तर भारत में सक्रिय होगा मानसून:-
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून गुजरात के हिस्से , पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर हिस्से, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्से , हरियाणा , चंड़ीगढ व दिल्ली, उत्तराखंड, हिमांचल प्रदेश व पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में पहुंच चुका है. मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. अगले दो से तीन दिनों में यह अरब सागर के उत्तरी हिस्से, गुजरात, राजस्थान व देश के ज्यादातर हिस्सों में पहुंच जाएगा. इसके चलते अगले कुछ दिन उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में अगले कुछ दिन अच्छी बारिश होगी।
उत्तर भारत के कुछ हिस्सों के लिए चेतावनी:-
मौसम विभाग ने जम्मू -कश्मीर, हिमांचल प्रदेश, पंजाब व पश्चिमी उत्तर प्रदेश व पूर्वी राजस्थान के लिए ओरेंज एलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि इन इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. भारी बारिश से यहां के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में यहां लोगों को यहां सावधान रहना चाहिए।

मौसम विभाग ने अलग – अलग राज्यों को विभिन्न दिनों में दिया ओरेंज अलर्ट. ये अलर्ट 02 जुलाई तक के लिए जारी किया गया है।
28 जून को पंजाब , जम्मू कश्मीर , हिमांचल प्रदेश व पूर्वी राजस्थान के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
29 जून को सिर्फ पूर्वी राजस्थान के लिए अलर्ट जारी किया गया है

30 जून को उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है
01 जुलाई को उत्तराखंड व पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।
– तसलीम अहमद, हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *