दिल्ली की रजिया के साथ फोटो खिंचवाकर फंसे गुड़ कारोबारी, फोटो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख ऐंठे, मुकदमा

बरेली। जनपद बरेली मे रजिया अली नाम की युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती की और फिर उनसे मोबाइल नंबर ले लिया। युवती ने बरेली आकर व्यापारी संग फोटो खिंचवाए। फिर इन्हीं फोटो के जरिये ब्लैकमेल कर व्यापारी से दस लाख रुपये ऐंठे लिए। व्यापारी की पत्नी ने बारादरी थाने में आरोपी युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शहर निवासी महिला ने बताया कि उनके पति गुड़ व्यापारी है। दो साल पहले इंस्टाग्राम पर रजिया अली नाम की युवती से पति की दोस्ती हो गई थी। मोबाइल नंबर लेने के बाद रजिया पति से मिलने बरेली आई और साथ मे फोटो खिंचवाए। रजिया फोटो को एडिट कर पति को ब्लैकमेल करने लगी। रजिया ने व्यापारी से कहा कि तुम्हारी पत्नी के नाम से फर्जी आईडी बना ली है। आईडी से फोटो अपलोड कर बदनाम कर दूंगी। ब्लैकमेल कर रजिया ने दस लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए। 24 मार्च को फोन कर रजिया ने कहा कि अगर पांच लाख रुपये नहीं दिए तो सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल कर दूंगी। दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवा दूंगी। आरोप है कि रजिया अपने पति शारिक अली के साथ मिलकर हनीट्रैप गिरोह चलाती है। 25 मार्च को रजिया ने व्यापारी की पत्नी के नाम से बनाई गई फर्जी आईडी पर अश्लील फोटो डाल दिए। रजिया की हरकत से व्यापारी का पूरा परिवार सदमे आ गया। व्यापारी की पत्नी की शिकायत पर साउथ दिल्ली न्यू फ्रेंड्स कालोनी जामियानगर निवासी रजिया अली, शारिक अली और अज्ञात लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *