दिन प्रति दिन पुलिस की मेहरबानी से फल फूल रहा अवैध कच्ची शराब का कारोबार

मैगलगंज/खीरी- मैगलगंज कोतवाली थाना क्षेत्र मे कच्ची शराब का व्यापार एक तरह से कुटीर उधोग का रूप ले चुका है।कोतवाली मैगलगंज थाना क्षेत्र के हल्का तीन मे कच्ची शराब की नदी सी बहती देखी जा सकती है। जहा देखो वहा पर खुलेआम बिक्री होती है यही नही कई जगह शबाव भी लोग उपलब्ध करा रहे है।
यही हाल फत्तेहपुर चौकी का भी है जहा पर शराब के कारोबार के लिए प्रसिद्व गांव परसेहरा है ।वहा पर तो कभी भी इस अवैध शराब के कारोबार न तो अबकारी ही रोक पाई है और न स्थानीय पुलिस । अपना अपना हिस्सा लेकर शांति पसन्द करते हैं। चौकी क्षेत्र मे बहुत गांव है जहा पर लोग अवैध शराब की भट्टी दहकाते रहते हैं । लेकिन जानकर भी अनजान रहती हैं पुलिस।
यही हाल मैगलगंज थाना के सभी हल्का का है जहा पर अवैध कार्य होता है । वहां के जिम्मेदार को चढ़वा चढा दिया जाता है और रहा अवैध कारोबार दिन प्रति दिन आम गरीब लोगो की जान ले रहा है।
नाम न छापने की शर्त पर एक अवैध शराब के बनाने वाले व ब्रिक्रीकर्ता ने बताया कि अगर निकाल कर बेचोगे तो दो हजार रुपये देने होगे।
अगर सिर्फ लाकर बेचेगे तो एक हजार मे काम चल जाता है। और अबकारी को भी त्यौहार पर मिलना पडता हैं।
कैसे होता है पुलिस का टारगेट पूरा अवैध शराब पकडने का जब उच्चाअधिकारियो का आदेश आता है ।
तब अवैध शराब पकड़ने का अभियान चलता जितने बडे अवैध कच्ची शराब के कारोबारी है वो स्वयं अपने एक आदमी को पांच , दस लीटर कच्ची शराब के साथ पुलिस को दे देते है और दो जमानतदार देकर जमानत करा लेते है, और इस तरह पुलिस का टा़रगेट पूरा कराते है अथवा अन्य नये शराब कारोबारियो की सटीक लोकेशन देकर पकड़ा देते ताकि पुलिस अपना टारगेट पूरा कर सके। कच्ची शराब के करोबार ने जहा नये नये अपराधों को जन्म दिया वही तमाम मासूमो की जान भी ली ।अवैध कच्ची शराब का करोबार मैगलगंज थाना क्षेत्र में लगातार फलफूल रहा है।
रिपोर्टिंग – हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *