बरेली- बंद कैन्टीन मे चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस तहकीकात में जुट गयी हैं।
जानकारी के अनुसार असलम पुत्र श्री कल्लू निवासी अशरफ खां छावनी जिनकी डेलापीर सब्जी मण्डी में इनकी कैण्टीन है जो ये स्वंय चलाते हैं आज माह के आखिरी दिन होने के कारण मण्डी बन्द थी , जिसकी बजह से असलम भी छुट्टी पर थे , आज दोपहर 3बजे सफाई कर्मचारी द्वारा पता चला कि चोर कैण्टीन की खिड़की और शटर तोड़कर सारा सामान ले गये , जिसमें एक एलसीडी,इनवर्टर बैटरा,5पीपे घी,2पीपे रिफाइंड, और लगभग 16-17 हजार की चिल्लर व 4 गैस सिलेंडर ले गये ।
-योगेश श्रीवास्तव नन्दवंशी, बरेली