दिनदहाड़े स्कूल में घुस कर अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली: एक की मौत, एक घायल

बिहार- वैशाली जिले के भगवानपुर स्थित एल.एन.उच्च विधालय के शिक्षक राकेश कुमार रंजन को बेखौफ अपराधियों ने स्कूल कैंपस में घुसकर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।घटना के बाद स्कूल कैंपस में अफरातफरी मच गई।गोली लगने के बाद खून से लथपथ शिक्षक को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । बताया जा रहा है कि पुराने विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है , वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है लेकिन अभी तक हत्या का कोई सुराग नहीं मिल सका है।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भागने में सफल रहे। स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों ने अपराधियों को काफी दूर तक पीछा किया लेकिन अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे। वहीं घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।इधर पुलिस का कहना है कि शिक्षक हत्या मामले को लेकर पुलिस गंभीर है और किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।हाजीपुर के एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि जल्दी ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार भगवानपुर गोली कांड में मृत शिक्षक राजेश कुमार की पत्नी पुष्पा कुमारी मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सरैया अंचल कार्यालय में कार्यरत हैं । मृत शिक्षक राजेश कुमार अपनी पत्नी पुष्पा को सरैया ब्लॉक छोड़कर विधालय लौट रहे थे। शिक्षक रंजीत की मौत पर उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। शिक्षक नेता डाक्टर रूपक कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक रंजन मिलनसार व्यक्ति थे। जिस तरह कार्यालय में घुसकर अपराधियों द्वारा गोली मार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी गयी है , यह शर्मनाक है । अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि थाना से महज चार सौ मीटर की दूरी पर खुलेआम फायरिंग कर जधन्य अपराध को अंजाम दिया गया यह हतप्रभ करता है। शिक्षक संघ के डॉ.रूपक ने संघ जु ओर से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग सरकार और प्रसाशन से जल्द अपराधियों को पकड़कर सजा दिलाने की मांग की है। प्रशासन ने मृत शिक्षक की हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रकिरया पूरी कर शब की परिजन को सौंप दिया।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *