पीलीभीत – पीलीभीत के बीसलपुर मे चल रही है अधिकारियों से साठ गाठ इस कारण नही काेई अधिकारी नही देता इस आेर ध्यान ।यह मामला बीसलपुर मोहल्ला बख्तावर लाल निकट पुराना डाकघर साईं बाबा मंदिर की गली का है। जहाँ एक व्यक्ति ने अपने मकान से दूसरे मकान जाने का राेड के उपर फ्लाईओवर बना रखा है जो
की अवैध है बीसलपुर नगर पालिका नहीं दे रही है कोई ध्यान मकान मालिक के इस बर्ताव से लोगों को हो रही है काफी परेशानी मकान मालिक ने बीसलपुर नगर पालिका के कर्मचारियों से या तो कोई सांठगांठ कर रखी है या फिर दबंगई में बनाए हुए हैं जिससे मोहल्ले वालों को काफी दिक्कतें आ रही हैं मोहल्ला वालों के कई बार मना करने पर भी मकान स्वामी ने कोई भी ध्यान नहीं दिया और अपनी दबंगई का परिचय देने लगा इससे साफ जाहिर होता है या तो वह दबंग किस्म का व्यक्ति है या फिर उसने नगर पालिका की शह पर फ्लाईओवर का निर्माण कराया है और इस फ्लाईओवर के नीचे से एक विद्युत विभाग की लाइन जा रही है जिससे हादसा होने का डर है और इस बर्ताव की वजह से किसी की भी जान जा सकती है
ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत