वैशाली/ बिहार-सहदेई बुजुर्ग के सयायधनेश निवासी प्रेम सिंह ने अपनी बेटी जुली कुमारी की शादी हिन्दु रिती रिवाज के साथ अभिषेक कुमार पिता डाँ आनन्द स्वरुप सिन्हा ग्राम चकिरदी ,थाना महनार जिला वैशाली के साथ किया ।शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वालो ने मैके से दहेज मेंएक लाख रूपये मांगने के लिए दबाव बनाने लगे मेरे पति अभिषेक कुमार,ससुर डाँ आनन्द स्वरुप सिन्हा ,सुनीता देवी ,भैसुर बिरजु कुमार ननद सोनी कुमारी ने दहेज में पैसा न लाने पर मारपीट करने लगे और कहने लगे कि अपने बाप से पैसा मांगकर जब तक नहीं लाएगी तब तुम्हे मारते पीटते रहेंगें और घर से निकाल दिया लोक लाज के कारण मैं इतने दिनो से सहती रहीं।
-रत्नेश कुमार,वैशाली/ बिहार