दवा प्रतिनिधि के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ

आजमगढ़ – सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव के शंकर कालोनी में सोमवार की रात को एक दवा प्रतिनिधि के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर 12 हजार रुपये नकदी समेत लगभग पांच लाख रुपये का जेवर उठा ले गए। बहनोई के घर में हुई चोरी के संबंध में गृह स्वामी के साला ने सिधारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। लखनऊ के मूल निवासी सुमित कुमार दास पुत्र हरिमोहन दास जाफरपुर गांव के शंकर कालोनी में अपना मकान बनवाकर परिवार समेत रहते हैं। बगल में ही उनका साला उत्तम दास भी अपना मकान बनवाया है। सुमित एक दवा कंपनी के प्रतिनिधि हैं, जबकि उनकी पत्नी रीना दास शहर के एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका हैं। उत्तम दास का कहना है कि उनके बहनोई व बहन दो दिन पूर्व परिवार समेत मकान में ताला बंद कर अपने एक रिश्तेदार के यहां आयोजित किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोलकाता गए हुए हैं। सोमवार की रात को चोर उनके बंद मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। घर में रखे आलमारी का ताला तोड़कर लाकर में रखे 12 हजार रुपये नकदी के अलावा सोने की सिकड़ी, चार अदद ब्रेसलेट, झुमका, 12 अंगूठी, कान की बाली, टप्स, हार, चांदी के चार सिक्का समेत अन्य सामान उठा ले गए। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब उत्तम की पुत्री मंगलवार की सुबह अपने मकान के छत पर गई। सुमित के छत का दरवाजा खुला देख उसने अपने पिता को बताया। उत्तम दास जब बहनोई के घर पहुंचे तो मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा पाया। उन्होंने यूपी 100 के साथ ही कोलकाता गए अपने बहनोई को भी फोन कर सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर लौट गई। इस संबंध में सिधारी थानाध्यक्ष रामायण सिंह ने कहा कि पीड़ित के रिश्तेदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।