सम्भल – दलित बस्ती के कारण सफाई का ध्यान नहीं दिया जाता ऐसा इस क्षेत्र के निवासियों ने आरोप लगाया है।अधिकारियों ने भी स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाने का मन बना लिया है शायद यही कारण है ऐसा प्रतीत होता है जिसके चलते क्षेत्रवासियों को अब प्रदर्शन करके हालात वयां करने पड रहें हैं।
जानकारी के अनुसार सम्भल शहर के मोहल्ला हातिम सराय के लोगो ने अपने घरो के आगे हो रहे जल भराव को लेकर प्रर्दशन किया है जिसमे वार्ड मेम्बर व शहर चैयरमेन के खिलाफ नारे लगाये और कहा की जल भराव के कारण खतरनाक बीमारियों को पनपने का अंदेेेशा जाहिर किया है। उनका कहना है कि इन हालातों में बीमारियां जन्म ले रही है जिनमें मलेरिया, टाईफाइट, बुखार ,आदि जिन के कारण बस्ती के लोग बीमार हो रहे है व दलित बस्ती होने के कारण यहा की सफाई पर कोई ध्यान नही दिया जाता।
प्रदंशनकारियो में कान्तां देवी , भूरी,उमा, सरोज, कुसुम, कैला, चन्दरवती , जूली, गीता, जितेन्दृ , रिंकू, छोटे, महेश, विनोद, अंकित, कमलेश आदि मौजूद रहे।
-सम्भल से अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट
दलित बस्ती की वजह से नही दिया जाता सफाई पर ध्यान ऐसा लगाया निवासियों ने आरोप
