दबंगो से पीड़ित परिवार ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु

शाहजहाँपुर- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र में दबंगो की दबंगई तथा पुलिस द्वारा न्याय दिलाये जाने से आहत पीड़ित परिवार ने गुरुवार को डाक द्वारा राष्ट्रपति को प्रार्थना पत्र भेज कर पूरे परिवार के लिए इच्छा मृत्यु की स्वीकृति दिये जाने की मांग की है।
कांट थाना क्षेत्र के ग्राम कोठा निवासी पीड़िता ने बताया कि गांव जरावन निवासी हरनाम यादव दबंग किस्म का व्यक्ति है आये दिन उससे छेड़खानी करता था। पीड़िता ने बताया कि, बीते 15 अप्रैल 2019 की रात हरनाम अपने कुछ साथियों के साथ उसके घर मे घुस आया और उसके कपड़े फांड़ दिए और जबरदस्ती करने की कोशिश की। शोर होने पर उसका पति आ गया। जिसपर दबंगो ने महिला तथा उसके पति को बड़ी बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी भाग गए। पीड़िता उसी दिन कोतवाली पहुंची और दबंगो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते हुए तहरीर दी लेकिन पुलिस ने उसकी एक नही सुनी। दूसरे दिन पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना दिया लेकिन उस पर भी दबंगो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई।
पीड़िता ने कांट पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना पुलिस दबंगो से मिली हुई है। जिस वजह से दबंगो के हौंसले काफी बुलंद है और वो आये दिन परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है। पूरा परिवार सदमें में है और घर मे कैद होकर रह गया है। इस तरह से कैद होकर मरने से अच्छा है कि पूरा परिवार खुदकुशी कर ले

अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *