झाँसी। दबंगों ने एक पूरे परिवार को घर में घुसकर लाठी कुल्हाड़ी से पीट दिया। इससे कई लोग घायल हो गए। हमलावरों ने तमंचे से फायर भी किया। पुलिस ने सही धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया और न ही घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया। इससे पूरा परिवार दहशत में है। पीडि़त ने इस संबंध में डीआईजी को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
जनपद जालौन के कोंच थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला तिलक नगर निवासी अंकित कुशवाहा ने डीआईजी झांसी रेंज को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी भैंस को गांव के एक दबंग ने अपने ट्रैक्टर से टक्कर मार दी थी। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। दो दिन पूर्व जब वह अपने परिजनों के साथ घर पर था। इसी दौरान दबंग अपने साथियों के साथ लाठी, कुल्हाड़ी व तमंचा लेकर उसके घर में घुस आया और गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए परिजनों को भी हमलावरों ने पीटा ओर हवाई फायर किया। यह घटना कई लोगों ने देखी, मगर डर के मारे कोई नहीं आया। हमलावर उन्हें धमकाते हुए वहां से भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर भी पुलिस ने मामला एनसीआर में दर्ज किया। जबकि परिवार के कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। उनका चिकित्सीय परीक्षण नहीं कराया गया। पीडि़त ने डीआईजी से मामले की सही विवेचना कराए जाने, अपने परिवार के घायल सदस्यों का चिकित्सीय परीक्षण कराने और आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले को सही धाराओं में तरमीम किए जाने की मांग की है।
-उदय नारायण, झांसी