दबंगई के बल पर खेत से काटे पेड़, कार्रवाई की मांग

शेरगढ़, बरेली। ग्रामीण क्षेत्र में दबंगई का आलम थम नहीं रहा है। शनिवार को थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव केसरपुर में दबंगों ने महिला के खेत से पेड़ काट कर बेच दिए। महिला ने थाना शेरगढ़ में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव केसरपुर निवासी प्रेमवती पत्नी छत्रपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि केसरपुर रकबे में उनकी खेती की आराजी पर यूकेलिप्टस व बबूल के पेड़ खड़े थे। गांव के ही दबंग गोपाल, छेदालाल और मुकेश पेड़ काटकर बेच दिए। पीड़ित महिला ने बताया कि उस जमीन पर माननीय उप जिलाधिकारी न्यायालय में मामला विचाराधीन है। उसके बावजूद भी दबंगई के बल पर उनके पेड़ काट कर बेच दिए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह इस समय सीबीगंज में रह रहे हैं। गांव के ही लोगो की सूचना पर वह अपने खेत पहुंचे तब तक पेड़ कटकर बेच दिए गए थे। पीड़ित महिला ने थाना शेरगढ़ में दबंगों के खिलाफ तहरीर दी है लेकिन साथ ही आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *