बताते चलें अलीगंज थाना अंतर्गत अहललादपुर में सोमवार को दो पक्षों में झगड़ा हुआ था जिसको लेकर पीड़ित आफताब अहमद ने एसडीएम कोमल यादव को शिकायत पत्र दिया था जिसमें बताया था कि विपक्षी के द्वारा उनकी पत्नी को ही सासू मां बनाकर फर्जी तरीके से कूटरचित ढंग अपनाकर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत एसडीएम टांडा से कि एसडीएम टांडा ने लिखित शिकायत को अलीगंज थानाध्यक्ष को देने को कहा जब पीड़ित आफताब थानाध्यक्ष को शिकायत पत्र देने लगा थानाध्यक्ष जड़ से उखड़ गए और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पीड़ित को थाने से भगा दिया वही एक स्थानीय पत्रकार जब थानाध्यक्ष के सीयूजी नंबर पर फोन मिलाता है तो उनका मोबाइल बंद रहता है पत्रकार थाने में जाकर थानाध्यक्ष महोदय से एसडीएम टांडा के आदेश के बारे में पूछता है तो थानाध्यक्ष पत्रकार को भी थाने से निकल जाने की धमकी देते हुए गाली गलौज करते हैं आखिर योगी सरकार के अधिकारी इतने बेलगाम हो गए हैं जब इनका सीयूजी नंबर ही बंद रहेगा तो आखिर पीड़ित किसके पास फोन करेंगे कहीं कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो आखिर कैसे लोग इनके पास सूचना देंगे कई घंटों तक बंद रहा सीयूजी नंबर आखिर इतने बेलगाम हो गए हैं थानाध्यक्ष अलीगंज इन्हें नहीं सताता किसी भी अधिकारियों का खौफ
वही क्षेत्राधिकारी टांडा ने बताया कि हो सकता है थानाध्यक्ष अलीगंज का मोबाइल खराब हो जो तीन घंटे बंद रहा आखिर अपनी जिम्मेदारियों से क्यों भाग रहे है अधिकारी
आखिर थानाध्यक्ष ने बताया कि हमने स्वंय मोबाइल फोन बंद कर कार्य कर रहे थे अन्य काम में व्यस्त रहने के कारण सीयूजी नंबर बंद कर दिए थे।
-सुनील चौधरी, सहारनपुर
थानाध्यक्ष बंद कर देते है सीयूजी फोन:आम आदमी को नहीं देते सम्मान
