आजमगढ़- सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में उप-निदेशक खेल मुद्रिका पाठक के नेतृत्व में सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन कर विश्व बीच पेंचक सिलाट चैंपियनशिप थाईलैंड से कांस्य पदक जीतकर आये सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को अंगवस्त्र भेंटकर व माला पहनाकर उत्साहवर्धन व सम्मानित किया व आगे भारत देश के लिए और मेडल जीतने के लिए प्रोत्साहित किया, उन्होंने कहा कि सूरज ने पूरे देश व उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है जिससे लिए वह बधाई के पात्र हैं, क्षेत्रीय खेल कार्यालय की तरफ से सूरज को बहुत बहुत बधाई। सभी खिलाड़ियों को इनसे सीख लेकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करना चाहिए व समाज को फिट रखने के लिए सभी को प्रेरित करना चाहिए सभी को 1 घंटा जरूर शारीरिक परिश्रम करना चाहिए इससे बीमारियां दूर होगी व व्यक्ति फिट भी रहेगा।
उन्होंने कहां की केंद्र व प्रदेश की सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए लगातार कार्य कर रही है, सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में अब पहले से बेहतर खेल सुविधाएं मौजूद है ,जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का जिम यहा लगने वाला है और खिलाड़ियों के लिए स्विमिंग पूल भी यहां प्रस्तावित है, सभी युवाओं को चाहिए कि यहां आकर किसी न किसी खेल में अपना पंजीकरण कराकर प्रशिक्षण प्राप्त करें।
ज्ञात हो कि सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक थाईलैंड में आयोजित विश्व बीच पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में 85-90 किलो भारवर्ग में लाओस व किर्गिस्तान को हराकर व सिंगापुर के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर देते हुए कांस्य पदक जीतकर देश का मान सम्मान बढ़ाया है।
इस मौके पर उपनिदेशक खेल मुद्रिका पाठक , राजनारायण प्रसाद उप क्रीड़ा अधिकारी, अनुपम प्रजापति एवं जावेद अख्तर बाबू , माया राय कबड्ड़ी, भूपेंद्र वीर सिंह क्रिकेट, शैलेश हॉकी , मंगल प्रसाद जिम्नास्टिक सचिव , रीमा यादव जिम्नास्ट प्रशिक्षक,नवल कुमार बास्केटबॉल प्रशिक्षक
,रजनीश श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, अंकित राय , सिद्धार्थ श्रीवास्तव ,सौरभ सिंह केशव, अमन श्रीवास्तव, चंद्रहास राय, कुणाल यादव सहित सैकड़ों खिलाड़ी व प्रशिक्षक उपस्थित रहें।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़