गाजीपुर- मरदह शारदा ज्योति समाज परिवार गाजीपुर के तत्वावधान में हर वर्ष की भाँति इस साल दशवें वर्ष भी पौराणिक नगरी महाहर धाम स्थित तेरहमुखी शिवलिंग का रुद्राभिषेक,श्रृंगार एवं विशेष आरती का आयोजन सावन माह में हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति,गौरी एवं महादेव जी के वन्दना व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात महासरस्वती एवं आदिशक्ति चण्डी जी की स्तुति की गई।दीप प्रज्वलन संरक्षक डां अरविंद ने किया माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि परिवार के सभी लोगों द्वारा तेरहमुखी महादेव के चरणों में व रुद्राभिषेक दूध, दही, घी,शहद,चीनी,पंचामृत,आमरस,भाग,भस्म,अष्टगन्ध, चन्दन,आदि से विधिवत किया गया।भगवान शिव का श्रृंगार कमल,गुलाब,बेल,मनार,धतुरा,वेलपत्र,शमी,पुष्प व अभीर,गुलाब,अभ्रक से किया गया।विशेष आरती धूप,दीप,कपूर से सचिव दिनेश्वर दयाल श्रीवास्तव व परिवार के सभी सदस्यों किया गया।आगे समिति द्वारा मंदिर परिसर में मौजूद सभी साधू महात्माओ को स्मृति चिन्ह व अंगवस्तरम् भेंट किया गया।इस मौके पर अन्नपूर्णा श्रीवास्तव,डॉ अरविंद,दिनेश्वर दयाल श्रीवास्तव,चन्द्रप्रताप सिंह,डां ईश्वचन्द्र,बीना श्रीवास्तव,बाला जी,सुनील वर्मा,हर्षिता चौरसिया, शिवमुरत,महिमा,पारसनाथ,डॉ नीलू,रेखा, सुशीला,आदि लोग मौजूद रहे।
-गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट