तेज रफ्तार ने ली दो की जानें …..

वाराणसी/शिवपुर- शिवपुर थानान्तर्गत दांदूपुर रिंगरोड पर रात्रि लगभग बारह बजे एक कार पलटते हुए किनारे गड्ढे में जा गिरी जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार चार नव युवक हिमांशु पांडेय 25 वर्ष निवासी कटहलगंज चोलापुर,करन गोस्वामी उम्र 20 वर्ष सर्वेश पटेल उम्र 19 वर्ष और विजय पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी भुसौला शाम को घूमने निकल थे और रात में रिंगरोड से वापस लौट रहे थे कि अत्यधिक रफ्तार में होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई । चोलापुर थाना क्षेत्र के कटहलगंज निवासी हिमांशु पांडेय उम्र 25 वर्ष की कार स्विफ्ट डिजायर को भुसौला निवासी करन गोस्वामी उम्र 20 वर्ष चला रहा था जिसके दो अन्य साथी पीछे बैठे हुए थे । प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार कार की रफ्तार करीब डेढ़ सौ से ऊपर की रही होगी जो एकाएक अनियंत्रित होकर किनारे तार के बाड़ को तोड़ती हुई कई बार पलटते हुए गड्ढे में जा गिरी जहां पर हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पीछे बैठे दोनों साथी किसी तरह घायल अवस्था में निकल कर घर भाग गए परन्तु करन गोस्वामी का कोई पता नही चल पाया । दोनों घायल युवकों को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया । कार की दुर्घटना का यह आलम था कि कार के परखच्चे उड़ कर करीब 100 मीटर तक फैल गये थे । आज सुबह जब करन के परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू करने का पुलिस पर दबाव डाला तब जाकर पुलिस और अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुच कर गड्ढे का पानी निकालकर करन कि तलाश शुरू कर दिया । काफी खोजबीन करने के बाद जहां पर गाड़ी पड़ी थी वहां से करीब 60 -70 मीटर दूरी पर करन पानी के नीचे मृत अवस्था में दबा मिला । यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया करन की माँ पिता भाई बहन उससे लिपट कर रोने लगे और हत्या का आरोप लगाते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी पर अड़ गए । मौके पर शिवपुर थाना, चोलापुर थाना, बड़ागांव थाना एवम सारनाथ थाना की पुलिस पहुचकर मामले को संभालने की कोशिश की परन्तु उत्तेजित भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया । भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर रास्ते को जाम करना चाहा लेकिन मौकेपर पहुंचे सीओ कैण्ट(आईपीएस)डॉ अनिल कुमार ने समझा बुझा कर जाम खत्म कराया । इसी बीच कुछ लोगों ने पत्थर चलाना शुरू किया तब पुलिस ने भी लाठियां भांज कर भीड़ को तीतर बितर कर सबको भगाया सूचना मिलते ही पुलिस की अतिरिक्त बल मौके पर पहुंच गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया ।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय के साथ(विवेक मिश्रा)शिवपुर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।