लखनऊ-राजधानी के लोहिया पथ पर बुधवार सुबह भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार एक कार डिवाइडर में जा घुसी और इतने में पीछे से आ रही कार भी उससे भिड़ गई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। हादसा होते ही सड़क पर लंबा जाम लग गया। ऑफिस जाने वाले लोग काफी देर तक जाम में फंसे रहे। पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में सीएम आवास के बगल से लोहिया पथ गुजरता है। इस पथ से ही सटा डीजीपी ऑफिस है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डीजीपी दफ्तर मोड़ के पास 100 से भी ज्यादा स्पीड में दौड़ती बेकाबू हुंडई कार डिवाइडर में जा घुसी। इतने में पीछे से आ रही तेज रफ्तार होंडा सिटी कार भी उस गाड़ी से जा भिड़ी। जिससे गाड़ी में सवार दो लोग घायल हो गए।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा