तेज रफ्तार अनियंत्रित कार दुकान के शेड में घुसी, बाल बाल बचे लोग

सीबीगंज, बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव ट्यूलिया की ओर से आ रही अनियंत्रित कार तीन दुकानों के शेड में घुसने के बाद पलट गई। हादसे में दुकानदारों ने लाखों रुपए का नुकसान होने के साथ ही बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद कार में सवार लोग फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर परसाखेड़ा चौकी पर ले जाकर कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना सीबीगंज क्षेत्र के रोड नंबर 4 पर स्थित मास्टर कोल्ड्रिंक नाम से गुलाम मोहम्मद का स्टोर है। इसके बराबर में ही उनके भाई की फुटवियर, मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाते है। गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे क्षेत्र के गांव ट्यूलिया की ओर से आ रही वैगनआर कार अचानक अनियंत्रित होकर मास्टर कोल्डड्रिंक स्टोर में घुस गई। दुकान में बैठे फुरकान, अब्दुल हुसैन, इरफान, सरवर और मास्टर गुलाम मोहम्मद की जान बाल-बाल बच गई। हादसे में बाइक और कई साइकिल समेत अन्य सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने कार चला रहे छोटेलाल को घेर लिया। छोटेलाल ने बताया कि वह रिश्तेदार की शादी में आया हुआ था। जहां से वे अपने ससुरालियों को ट्यूलिया गांव छोड़कर आ रहा था। इसी बीच नींद का झोंका आने से हादसा हो गया। लोग पलटी हुई कार को सीधा करने में लगे थे। इसी का फायदा उठाकर मौके से छोटेलाल फरार हो गया। घटना की जानकारी पर सीबीगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने पूरी घटना का निरीक्षण करने के बाद कार कब्जे में लेकर परसाखेडा चौकी ले जाकर खड़ी कर दी। पुलिस ने बताया कार चालक को जल्द ही तलाश कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।