वाराणसी/जंसा -जंसा क्षेत्र के चौखंडी रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर स्थित 13 सी एसपीएल रेलवे फाटक के बूम को तेज रप्तार अनियंत्रित ट्रक यूपी 44 टी 5190 ने जोरदार टक्कर मारकर तोड़ दी बूम टूटने से अफरा तफरी मच गयी व रेल यातायात प्रभावित हो गयी।बताया जाता है की बुधवार सुबह 8 बजे डीलक्स सुपरफास्ट पूर्वा एक्सप्रेस 12382 डाउन व वाराणसी के तरफ से मालगाड़ी के आने के संकेत पर स्टेशन मास्टर अरविन्द कुमार के निर्देश पर गेटमैन चन्द्रभान तिवारी ने फाटक को बन्द कर रहे थे की उसी बीच रामेश्वर के तरफ से आ रही तेज रप्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बूम को तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगी तभी गेटमैन चन्द्रभान के आवाज देने पर ट्रक चालक राजेश यादव 45 ने ट्रक को पिछे ले जाकर बड़ी हादसा होने से बचा ली अन्यथा मेन लाईन पर ही नई दिल्ली से चलकर हावड़ा को जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस को थ्रू लाईन मिला तो जो तेज गति से आ रही थी अगर जरा सी भी सावधानी नही बरती गयी होती तो किसी बड़ी हादसा से इनकार नही किया जा सकता था।ट्रक चालक राजेश जो विकलांग है बनारस से चीनी लादकर किसी भाऊपुर बाजार स्थित दूकान पर पहुँचाकर वापस बनारस जा रहा था।घटना की सुचना तत्काल गेटमैन चन्द्रभान ने स्टेशन अधीक्षक अरविन्द को दी तत्काल स्टेशन अधीक्षक ने कन्ट्रोल व सिग्नल सेक्शन इंजीनियर प्रमोद कुमार को दी सुचना पाते ही सिग्नल सेक्शन इंजीनियर प्रमोद कुमार मय टीम के साथ चौखंडी रेलवे स्टेशन पहुँचे और अपने काम में जुटे है।रेल यातायात कासन के सहारे संचालित हो रही है।आरपीएफ ने ट्रक को कब्जे में लेकर जाच पड़ताल कर रही है।प्रमोद कुमार,जग नारायण,मुकेश कुमार,पंकज कुमार सिंह ट्रैफिक इस्पेक्टर, राजाराम, इत्यादि लोग रहे।
संवाददाता -एस के श्रीवास्तव विकास