तेगेअली एकेडमी के बैनर तले हज तरबीति कैम्प का हुआ आयोजन

बिहार: (हजीपुर) वैशाली ज़िले के चेहराकला प्रखंड के बीर्भान जलालपुर में तेगेअली एकेडमी के बैनर तले हज तरबीति कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता तेगेअली एकेडमी के संयोजक मोहम्मद मकबुल अहमद शहवाजपुरी ने किया। कर्याक्रम शुरूआत तिलावते कुरान शरीफ़ से किया गया। इस मौके पर मौजूद शमशुल हक़ साहब ने हुज्जाज़े कराम को उमरह के ताल्लुक़ से समझाया,मनाजीरे अहले सुन्नत हज़रत मुफ़्ती हाशीम साहब ने हज के ताल्लुक़ से समझाया,वही हज़रत मुफ़्ती अली रज़ा साहब ने मदिना शरीफ़ के ताल्लुक़ से सभी हुज्जाज़े कराम को प्रतिक्षण दीया। मौके पर हुज्जाज़े कराम मोहम्मद याक़ूब साहब,खलील साहब,मोहम्मद अस्लम पीर मोहम्मद साहब के अलावह सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए,वही कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी लोगो नेदेश व दुनिया में अमन शांति की दोआ माँगी।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *