बिजनौर/शेरकोट – रमजान के तीसरे जुमे को रोजेदारों में मुसलमानों ने शांति के साथ नगर की जामा मस्जिद अली मस्जिद चौकी वाली मस्जिद काजीसराय वाली मस्जिद पुरानी जामा मस्जिद दूल्हा मियां वाली मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की इस अवसर पर शहर काजी मौलाना रफीक अहमद कासमी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए फरमाया की रमजान उल मुबारक बेहद बरकतों वे रहमतों का महीना है उन्होंने फरमाया की खुदा रोजेदारों पर अपनी खास रहमत अता करते हैं सभी मुस्लिम बालिक मर्द औरत पर अल्लाह ताला ने नमाज फर्ज की है जिसको हर हाल में अदा करना हमारा फर्ज है ठीक इसी तरह अल्लाह के नजदीक रोजेदार का जज्बा रोजेदार की नियत इस तपती गर्मी में शिद्दत की प्यास बड़े दिन की भूख इसके बावजूद रोजेदारों का अल्लाह की रजा के लिए रोजा रखना अल्लाह को बेहद पसंद है उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में तमाम मस्जिद में नमाजियों से गुले गुलजार रहती हैं खासकर युवाओं में नवाज का जज्बा रहता है यही जज्बा रमजान के बाद में कायम रहना चाहिए नवाज के बाद देश में दुनिया में अमन अमन की दुआ की गई।
– पंडित दिनेश कुमार शर्मा