पीलीभीत – लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में ज़िला पीलीभीत में वोटरों ने बढ़चढ़ कर मतदान किया, वहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान , छुटपुट घटनाओं में एक दो जगह मशीनों की खराबी बतायी गयी लेकिन वहुत जल्द प्रशासन ने यह खराबी दूर करके मतगणना कार्य शुरू करा दिया।पीलीभीत की चारों तहसीलों में बूढ़े, महिलाएँ,जवान लाइनों में लगकर चटख़ धूप में वोट डाल रहे थे तो दिव्यांगों को उनके रिश्तेदार तथा अन्य लोग व्हीलचेयर पर ला रहे थे, लोगों में मतदान करने का एक जुनून सवार था मतदाताओं को न भूख थी न प्यास हर मतदाता यही कह रहा था कि हमें मतदान करना है कहीं हमारा वोट छूट न जाये,वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे कि जिनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं थे और उनका कहना था कि हमने अभी विधानसभा के चुनाव में मतदान किया था तो अब हमारा वोट कैसे कटा।संवाददाता ने मतदान करके लौटे कुछ लोगों से बात की और उनसे जाना कि आपने किस मुद्दे पर वोट दिया है तो वोटरों ने बताया कि हमने विकास के लिए वोट दिया है, कुछ लोगों ने कहा कि हम 30साल से मेनका गाँधी और उनके वेटे वरूण गाँधी को झेल रहे हैं इसबार हम परिवर्तन चाहते हैं ज़िला पीलीभीत को इनके चुँगल से निकाल कर स्थानीय प्रत्याशी को जिताना चाहते हैं ।