झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र से आबकारी निरीक्षक ने लग्जरी कार सवार तीन शराब तस्कारों को गिरफ्तार कर लिया। कार से भारी संख्या में शराब की बोतले बरामद की गई है।
आबकारी निरीक्षक सविता रानी अपनी टीम के साथ गत दिवस अम्बावाय चेक पोस्ट पर चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें वहां लग्जरी कार डीएल 1 आरटीसी 0706 संदिग्ध नजर आई। कार को रोका और उसकी तलाशी ली गई तो पता चला कि कार में भारी संख्या में शराब की बोतलें रखी है। आबकारी निरीक्षक के अनुसार कार में सवार शाहिद, पप्पू और अंकित को 29 शराब की बोतलों सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गये युवकों को थाने लाया गया। जहां उनके खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कार्यवाही की गई।
रिपोर्ट- उदय नारायण, झांसी