शेरकोट/बिजनौर – आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सरदार ख्वाज़ा ने उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करी है कि देश में कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन है
लोगों के कारोबार बंद है लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं लोगों के सामने परिवार चलाने का संकट है
प्रदेश में ज्यादा तर निजी स्कूलों के मालिक अभिभावक को फीस के लिए लगातार मैसेज भेज कर स्कूल की जमा करने का दबाव बना रहे हैं जो सरासर गलत है ऐसी शिकायतें भी आ रही है कि स्कूल के मालिक व प्रिंसिपल स्कूल का बच्चों का कोर्स (किताबें) तक खरीदने के लिए अभिभावकों को अपने कमीशन के लिए बुक सेलर का नाम बता बता रहे है सरकार संकट के समय में बच्चों की फीस माफ करें सरदार ख्वाज़ा ने साथ ही कहा कि कामर्शियल घरेलू बिजली के तीन माह के बिलों को भी सरकार माफ करें उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है प्रदेश में जितने भी प्राइवेट स्कूल है उन्हें यह निर्देशित किया जाए कि वे अगले 3 महीने तक स्कूलों की फीस माफ करें और जो स्कूल फीस को लेकर अभिभावकों पर दबाव बना रहे उन्हें रोका जाए कोरोना नामक बीमारी से देश मे बंदी की वजह से लोगों के सामने परिवार चलाने का संकट है और इस समय बिजली का बिल भरने में परेशानी होगी बिल भी सरकार माफ करें।
लोगों से अपील है कि लोग सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें घर से बाहर न निकले लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें जरूरत के हिसाब से ही घरों से बाहर निकले सरदार ख्वाज़ा ने कहा कि पुलिस का भी सम्मान करें जो अपने परिवार को छोड़ कर हमारे लिए दिन रात मेहनत कर रहे है ऐसे में हमारा भी कर्तव्य है की पुलिस का सम्मान करें।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि