तीन कार्य दिवस में गड्ढा मुक्ति न किए जाने पर निवर्तमान पार्षद गौरव सक्सेना ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

बरेली।दिनांक 1 अप्रैल 2023 शासन द्वारा 15 नवंबर 2022 तक पूरे प्रदेश में विभागों को गड्ढा मुक्ति करने के लिए आदेश दिया था जिसको बढ़ाकर 30 नवंबर 2022 कर दिया गया था जिसके बीत जाने के बाद भी नगर निगम बरेली द्वारा गड्ढा मुक्ति के अंतर्गत सड़कों के गड्ढे नहीं भरेगा जिसको लेकर शास्त्री नगर के निवर्तमान पार्षद गौरव सक्सेना ने अपने क्षेत्र वासियों के साथ नगर आयुक्त को संबोधित ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में अपर नगर आयुक्त प्रथम सुनील कुमार यादव को सौंपा जिसमें उन्होंने तीन कार्य दिवस में वार्ड क्षेत्र की उन सभी सड़कों को जोकि गड्ढा मुक्ति अभियान के अंतर्गत स्वीकृत है गड्ढा मुक्त नहीं करने पर नगर निगम परिसर में आमरण अनशन की चेतावनी दी जिसके जिसकी जिम्मेदारी नगर आयुक्त नगर निगम की होगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र की प्रमुख सड़कों में गड्ढे होने से आए दिन दुर्घटनाएं घटती हैं लोग चोटिल हो जाते हैं बुजुर्ग और स्कूली बच्चों को तो अत्यधिक परेशानी होती है लेकिन नगर निगम बरेली के कानों में जूं नहीं रेंग रहा है उन्होंने बताया कि पूर्व में भी कार्यकारिणी बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था तब निवर्तमान महापौर ने भी 15 दिन में गड्ढा मुक्ति के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया था लेकिन आज कई महीने बीत जाने के बाद भी शहर के गड्ढों को नगर निगम द्वारा गड्ढा मुक्ति अभियान के अंतर्गत भरा नहीं गया है जबकि शासन से निर्धारित समय भी काफी समय पूर्व ही निकल चुका है उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्या के लिए वह हर हद तक जाने को तैयार हैं इसका चाहे जो भी अंजाम हो।निवर्तमान पार्षद गौरव सक्सेना के साथ अनिल रस्तोगी, संजय सक्सेना, शक्ति कुमार मंगलम, राजेश कुमार, आशु सक्सेना, अनुराग सक्सेना, प्रभात यादव, पंकज राठौर आदि क्षेत्रवासी ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे।

रिपोर्ट वीरेंद्र कुमार बरेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *