शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के निगोही क्षेत्र में तालाब में डूबने से दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई । दोनो बच्चे रिश्ते में चाचा- भतीजे लगते थे । दोनों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है । पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर नह के लिए भेज दिया है ।
निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम भरतापुर निवासी जोखे राजपाल (12) पुत्र स्व0 जोखे तथा चन्दन(9) पुत्र राजपाल आपस में चाचा भतीजे लगते है। दोनों चाचा-भतीजे बुधवार की शाम लगभग पांच बजे गांव के पास स्थित तालाब के किनारे खेल रहे थे । खेलते खेलते किसी तरह बच्चों का पैर फिसल और दोनों बच्चे तालाब में गिर कर डूबने लगे । इस बीच वहीं मौजूद एक अन्य बच्चे ने दोनों को डूबता देख ग्रामीणों और बच्चों के परिजनों को घटना की जानकारी दी । मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और बच्चों की सांसे चलती समझ उनको तुरन्त सीएचसी लेकर पहुंचे । जहां डॉक्टर ने जाँच कर दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया । घर में हुई दो बच्चों की मौत से कोहराम मचा हुआ है । सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक रोशनलाल वर्मा सहित निगोही पुलिस, एसडीएम तिलहर, क्षेत्रीय लेखपाल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली और प्रशासन से हर सम्भव मदद का आश्वासन् दिया । पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट