रौजा थाना क्षेत्र के एनटीआई स्कूल के पास महिला से लुटेरों ने चैन लूटने का किया प्रयास
सदर बाजार थाना क्षेत्र के ओसीएफ ग्राउंड के पास भी लुटरों ने महिला से लूटी चैन–
शाहजहांपुर। बाइक सवार बेखौफ लुटेरो ने अलग अलग स्थानों पर महिलाओं से चैन लूटी। कुछ ही मिनटों में हुई दो ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं से पुलिस महकमा में हड़कम्प मच गया। पहली घटना बाजार थाना क्षेत्र के ओसीएफ ग्राउंड के पास मोहल्ला सिंजई निवासी रोहित की मां किरन वाजपेयी के गले में पड़ी चैन को झपट्टा मारकर लुटेरों ने खींच लिया। महिला द्वारा शोर मचाने पर राहगीरों ने बाइक सवार को पकड़ लिया। जिसको पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरी घटना थाना रोैजा क्षेत्र के एनटीआई स्कूल के पास बाइक सवार रमाकांत पत्नी सुमन के गले से चैन खींच ली। रमाकांत दीक्षित ने बताया कि वो हरदोई पुवायां जा रहे थे। इसी बीच एनटीआई स्कूल के पास पल्सर बाइक सवार लूटरे ने चैन खींच ली। जिसको उनकी पत्नी सुमन ने पकड़ लिया। इस बीच शोर गुल सुनकर राहगीरों की भीड़ जुट गई। राहगीरों ने लुटेरों को पुलिस के हवाले कर दिया। जामा तलासी में लुटेरों के पास दो सोने की चैन बरामद हुई है। पकड़े गए लुटेरों के नाम अजय और सुरेंद्र लखीमपुर खीरी के थाना फरजाना निवासी बताये जा रहे है।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा