मिर्जापुर- मिर्जापुर स्थानीय मंडलीय अस्पताल में शनिवार को सायंकाल उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक को वहां के स्टाफ अस्पताल के गेट के बाहर से पकड़ कर आपातकालीन कक्ष में ले आए फिर बीच बचाव कर वही का एक कर्मचारी उसे छुड़वा दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के वासलीगंज का तनवीर नामक व्यक्ति लगभग 4:15 बजे आपातकालीन कक्ष मैं गया और वहां पर तैनात रहे डॉ तरुण सिंह के सामने imo का मोहर बगैर पूछे किसी कागज पर छापा मारकर लगाने लगा वहां उपस्थित रहे ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जब तनवीर को टोका कि बगैर पूछे क्यों मोहर का इस्तेमाल कर रहे हो जिस पर आरोप है कि तनवीर गाली गलौज कर मुहर लगाने के पश्चात वहां से बाहर निकल आया बताया जाता है कि इस बीच वहां पर उपस्थित रहे कुछ कर्मचारियों ने चिकित्सक को बताया जिस पर तत्काल चिकित्सक द्वारा नामजद तहरीर शहर कोतवाली में दिया गया है जिस की कॉपी जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक खो दिया है साथ ही रविवार को फुटेज जो सीसीटीवी में कैद है उसको भी निकलवा कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है इस बात की जानकारी जब शहर कोतवाल भुवनेश्वर पांडे को हुई तो दल बल के साथ रात्रि 9:00 बजे जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर तरुण का बयान भी लिया तथा रविवार को CCTV में फुटेज देखने के बाद और अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही वहीं आरोपी व्यक्ति मड़िहान तहसील में लेखपाल है वैसे चिकित्सक ने लिखित तहरीर दिया है
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
तहसील में कार्यरत लेखपाल के खिलाफ मण्डलीय अस्पताल के डॉक्टर ने दिया तहरीर
