मीरजापुर – आज हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाए जाने वाले मुहर्रम त्योहार के अवसर पर ढोल-ताशे के साथ जुलूस निकाला गया। निकाले गए जुलूस में करतब दिखाते हुए मुस्लिम समाज के युवकों के मजहबी नारे से पूरा वायुमंडल गूंज रहा था। फिर कर्बला पर पहुंचकर ताजिया को दफन किया गया। कर्बला पर पायक बने लोग कर्बला का परिक्रमा किये और अपनी मुरादें मांगी। नगर में जामा मस्जिद से शमशुल हुदा के नेतृत्व के ताजिया के जुलूस निकाल गया। इस दौरान नगर के तरकापुर से वासलीगंज होते हुए प्रशासन के साथ भारी भीड़ में ढोल ताशे की आवाज ही गूंज रहा था और आने जाने वाले राहगीरों को जाम से निकलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा । कर्बला पर पहुंचने के बाद फातिया पढ़ी गई और मेले का समापन हुआ। लोगों ने मेले का आनंद भी उठाया।
पूर्णरूप से पुलिस व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मोहर्रम का त्योहार मनाया गया।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट