ड्राइबर की सतर्कता ने बचाई हजारों लोग की जिंदगी: बड़ा हादसा होने से बच गई हावड़ा दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस

चन्दौली- खबर चंदौली जनपद से है जहां आज सुबह करीब 6:00 बजे नई दिल्ली से राजगीर जा रही 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस एक बड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। हावड़ा दिल्ली रूट के कुछमन रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे पटरी चटक गई थी। जिस पर अचानक ड्राइवर की नजर पटरी पर गई पटरी टूटा देख ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।ड्राइवर की सूझ बूझ तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से हावड़ा जाने के लिये खुलने के बाद श्रमजीवी एक्सप्रेस जैसे ही कुचमन स्टेशन के समीप पहुंची अचानक ड्राइवर को दूर से पटरी चटकी नजर आ गयी।उस वक्त ट्रेन की गति धीमी थी।ड्राइवर ने बिना देर किए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और इसकी अधिकारियों को दी।सूचना पर पहुंची रेलवे पीडब्ल्यूआई के अधिकारियों ने टूटी हुई पटरी की मरम्मत करा कर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया।इस दौरान ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही।यह महज संयोग था कि समय रहते ट्रेन रोक दी गयी वरना किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *