कोंच(जालौन) कोंच बार संघ के चुनाव में आज नामांकन वापसी के दिन महामंत्री का चुनाव लड़ रहे अधिवक्ता रामलखन कुशबाहा और कुलदीप नारायण सौनकिया ने अपने अपने नामांकन पत्र वापस लेकर महामंत्री पद हेतु डॉ अफजाल खान(एडवोकेट/पत्रकार) के पक्ष में पर्चा वापस ले लिया इस पद पर डॉ अफजाल खान को निर्विरोध महामंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया और इस तरह से महामंत्री का चुनाव सम्पन्न हो गया नवनिर्वाचित महामंत्री डॉ अफजाल खान को बधाई दी उधर बार संघ के महत्त्वपूर्ण अध्यक्ष पद के लिए पांच लोग मैदान में थे जिनमें अधिवक्ता नवल किशोर जाटव ने अपना पर्चा वापस लेकर चुनाव मैदान से हटने की घोषणा की अब इस अध्यक्ष पद के लिए चार लोग एक दूसरे को ताल ठोक कर मात देने में लगे हुए है इस अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता जुगलकिशोर अग्रवाल संजीव तिवारी रविन्द्र नाथ खरे और अमरबाबू पाठक मैदान में डटे हुए है अब 28 मार्च को देखना होगा कि अध्यक्ष पद का सेहरा किसके सिर बधता है बता दें कि इस प्रतिष्ठा पूर्ण बार संघ में कुल 262 मतदाता है जो अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे और 6 मतदाता ऐसे है जो इस चुनाव में किसी को भी अपना मत नही डाल सकेंगे चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है और इस वकीलों के चुनाव में भी जातिवाद का बोलबाला देखने को मिल रहा है।
-अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर