बुलंदशहर/बरेली- चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर जयंती और पूर्व शिक्षक हरपाल सिंह यादव की रजत पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना, चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि से हुआ। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि बाबा साहब डॉ आंबेडकर संविधान के सच्चे शिल्पी थे जिन्होंने पूर्ण रूप से स्वतंत्रता दिला कर समता मूलक समाज का निर्माण किया। उनके नवाचारी वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भारत देश एकता के रूप में निरंतर उन्नति कर रहा है। वरिष्ठ शिक्षक कृपाल सिंह ने पूर्व शिक्षक हर पाल यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने पठन पाठन समयबद्ध निष्ठा पूर्वक कर विद्यालय हित में सदैव योगदान दिया। कक्षा 11 में टॉप करने पर मोहित यादव को विज्ञान छात्र सम्मान दिया गया ।इस अवसर पर आईसीटी प्रभारी संतोष कुमार पांडेय ने प्रोजेक्टर की सहायता से प्रश्नोंतर प्रतियोगिता कराई। शिक्षक धर्मराज मौर्य ने डॉ अंबेडकर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर व्यापक व्याख्यान दिया ।शिक्षक राजकुमार ने विद्यार्थियों की रैली का संचालन किया। प्रतियोगिता में मोनिका, चारु और दिनेश को पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम में सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में वरिष्ठ शिक्षक पवन कुमार यादव ने ने संविधान संकल्प कराया। संचालन शिक्षक अतर सिंह ने किया।
– बरेली से पी के शर्मा