चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के सैयदराजा से जहा आज डॉक्टर की लापरवाही से से एक महिला की मौत हो गयी कहते है डॉक्टर भी भगवान का स्वरूप होते है लेकिन कुछ ऐसे भी डॉक्टर है जो चंद रुपयों की लालच में अपना ईमान भी बेच देते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जनपद चन्दौली के आस्था हॉस्पिटल का, वार्ड नम्बर 5 सैयदराजा निवासी अली हसन की पत्नी रजिया सुल्तान को परिवार वालो ने एक आशा बहु के कहने पर प्रसव के लिए आस्था हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। जहां डॉक्टर द्वारा नही बल्कि नर्स और वार्ड ब्वाय द्वारा पीड़ित महिला का उपचार किया जा रहा था। पीड़ित परिवार वालो के कहने के बाद भी डॉक्टर मरीज को देखने तक नही आती है कि मरीज की स्थिति क्या है। जिस कारण डॉक्टर नर्स और वार्ड ब्वाय की लापरवाही ने महिला की जान ले ली। पीड़ित परिवार वालो ने डॉक्टर नर्स और वार्ड ब्वाय पर आरोप लगाया कि गंदा खून चढ़ाने की वजह से महिला की प्रसव के दौरान ही मौत हो गयी। मौत से 10 मिनट पहले ही 25000 रुपया पीड़ित परिवार से जबरन ले लिया गया। पीड़ित परिवार वालो द्वारा स्थानीय थाना में हॉस्पिटल डाक्टर नर्स वार्ड ब्वाय पर लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करवा दिया गया है। इस घटना पर जब सीएमओ चन्दौली से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है जो दुःखद प्रकरण है और जल्द ही जांच करवा कर दोषी के ऊपर कठोर कार्यवाई की जाएगी।
रंधा सिंह चंदौली