बरेली। डॉक्टर की लापरवाही से एक बारह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने अस्पताल के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया। डॉक्टर ने मामले को रफा-दफा कर परिजनों को वहां से भगा दिया। थाना सीबीगंज क्षेत्र मे डॉक्टर दीपक देव कमल हॉस्पिटल चलाते है। सूत्रों की मानें तो सोमवार की दोपहर को उनके पास 12 साल की बच्ची मीनू को उसके परिवार के लोग इलाज के लिए पहुंचे थे। उसे 15 दिनों से बुखार आ रहा था। इस बीच इलाज में लापरवाही के चलते कुछ ही देर में बच्ची ने दम तोड़ दिया। जैसे ही परिजनों को इसका पता चला और परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। डॉक्टर को जैसे ही पता चला कि हॉस्पिटल के बाहर मृतक के परिजन हंगामा काट रहे हैं। उन्होंने बच्ची के पिता को बुलाकर सारा मामला रफा-दफा कर दिया और उन्हें जल्द ही वहां से भगा दिया। परिजन बच्ची के शव को लेकर चले गए। इस बारे में डॉक्टर दीपक सारस्वत ने बताया कि उसके गुर्दे फेल हो गए थे। मरीज को दूसरी जगह रेफर कर दिया था उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।।
बरेली से कपिल यादव