डॉक्टर की बेटी ने लगाई फाँसी: परिजनों का हुआ बुरा हाल

मीरजापुर-मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रमईपट्टी स्थित जनपद के प्रमुख चिकित्सक जी प्रसाद को सोमवार की सुबह उस समय तगड़ा झटका लगा । जब अपनी छोटी पुत्री को वह जगाने के लिए उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया अंदर से कोई आवाज ना आने पर किसी तरह दरवाजा खोला गया तो अंदर का दृश्य देखकर मानो उनके पैर से जमीन खिसक गई हो और वह अंदर का दृश्य देख कर अवाक रह गए उनकी छोटी 17 वर्षीया पुत्री पंखे के सहारे फांसी पर दुपट्टे से लटकी थी जब तक डॉक्टर जी प्रसाद उसका उपचार कराते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी जानकारी होते ही शहर कोतवाली क्षेत्र के रमईपट्टी स्थित पूर्व विधायक अमरेश चंद्र पांडे के अहाते में प्रमुख चिकित्सकों के अलावा गणमान्य नागरिकों की भीड़ जमा हो गयी। सभी को इस घटना ने अंदर से झकझोर दिया था और सभी लोग बहुत दुखी थे बताया जाता है स्मिति काफी होनहार थी और लेखन तथा कविता मे काफी रुचि रखती थी और पढ़ाई में भी बेहतर थी और यह भी बताया जाता है कि पढ़ाई में नॉर्मल थी रविवार को यह भी बताया जाता है कि उसको 105 डिग्री तक बुखार भी था डॉक्टर प्रसाद की दो पुत्रियां जिसमें बड़ी पुत्री श्रृंखला और छोटी पुत्री स्मृति थी।फाँसी लगाने के कारणों का पता नही चल पाया।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।