डेढ़ माह पहले हत्या कर फेंकी गई शराब दुकान के सेल्समैन की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया

आजमगढ़- आजमगढ़ की पुलिस ने लगभग डेढ़ माह पहले हत्या कर फेंकी गई शराब दुकान के सेल्समैन की लाश की गुत्थी को सुलझा लिया। आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को अज्ञात रूप में लाश मिली थी। जिसकी सूचना मिलने पर बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि मृतक की मोबाइल कुवैत में एक्टिव होने के बाद जांच पड़ताल की गयी तो हत्या की कड़ियाँ जुड़ती गयीं। खुलासा किया कि शराब सेल्समैन से आरोपी टेंट व्यवसायी ने 50 हज़ार रुपये लिया था। बार बार वापस पैसा मांगने पर 25 हज़ार रुपये में हत्या की सुपारी दे दी। इसके बाद 4 लोगों ने मिल कर मारपीट कर हत्या कर शव को शराब की दुकान के सामने झाड़ में फ़ेंक दिया था। आरोपी सभी 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब की दुकान पर कार्यरत सेल्स मैन मनोज उर्फ सोनू, निवासी- कुशवां, दीदारगंज की गला दबाकर की गयी हत्या का मुकदमा दीदारगंज के थाने पर धारा 302 के तहत पंजीकृत किया गया था। आज थानाध्यक्ष दीदारगंज मनोज कुमार सिंह मय हमराह ने मुखबिर की सूचना पर निलेश यादव पुत्र रजई यादव, शनि यादव पुत्र लालबहादुर यादव व दीपक राजभर पुत्र रमेश राजभर निवासीगण-पिपरौला, थाना-दीदारगंज को गिरफ्तार किया गया । मृतक मनोज उर्फ सोनू की कटी मोटरसाइकिल संदीप राजभर पुत्र राम उजागिर राजभर, निवसी-छित्तेपुर, थाना-सरायमीर, जनपद-आजमगढ़ (हाल पता करूई थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़) से प्राप्त की गयी। टेंट व्यवसायी अशोक कुमार उर्फ पप्पू द्वारा मृतक मनोज उर्फ सोनू से रूपये 50,000 उधार लिया गया था जिसे मृतक (मनोज उर्फ सोनू) बार-बार मांग रहा था पैसा न देना पड़े इसलिये अशोक उर्फ पप्पू के कहने पर पप्पू की गला दबाकर हत्या कर दी गयी।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।