डीएलएड में नियमित प्रवेश के लिए 12 जुलाई तक होंगे पंजीयन

मध्यप्रदेश ,आगर मालवा-शिक्षक बनने वाले युवाओं के लिए सुनेहरा अवसर स्कूल शिक्षा विभाग ने सत्र 2018-19 में डीएलएड में नियमिति प्रवेश के लिए एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले दौर में 12 जुलाई तक एमपी ऑनलाईन के जरिए रजिस्ट्रेशन होंगे। 16 जुलाई को सीट आवंटन व प्रवेश की पहली सूची जारी होगी। आवंटित सीटों पर आवेदकों का प्रवेश व अपग्रेडेशन के लिए 16 व 22 जुलाई तक की सुविधा दी है। 27 से 28 अगस्त तक आवंटित सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इसमें वे छात्र रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे, जो पहले किसी वजह से नहीं करवा पाए थे। यही नहीं पहली सूची मे जिनका नाम नहीं आया था या फिर पसंद का कॉलेज अलॉट नहीं हुआ, ऐसे छात्र दोबारा च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे। अगले साल से डीएलएड 4 साल का होगा।

राजेश परमार , आगर मालवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।