डीएम ने की विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा, खराब पड़े हैंडपम्प को तुरंत कराए ठीक

बरेली। डीएम रविन्द्र कुमार ने विकास भवन स्थित सभागार मे बैठक कर सीएम डैशबोर्ड, आईजीआरएस, गौशाला निर्माण, डेंगू, मलेरिया की रोकथाम, वृक्षारोपण, छात्रवृत्ति, हैंडपंप मरम्मत तथा मनरेगा सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर विकास कार्यों को गति के देने के निर्देश दिये। बैठक मे माह फरवरी 2024 में सीएम डैशबोर्ड के कार्य मे प्राप्त श्रेणी बी, सी, डी, ई पाने वाले विभागों की समीक्षा की गयी और जिन विभागों की स्थिति खराब है। उनसे अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। खराब हैंडपम्पों, उनके रिबोर व मरम्मत कार्य की समीक्षा की। निर्देश दिये यथाशीघ्र समस्त हैंडपम्पों को सही कराया जाये। जिससे गर्मी के दृष्टिगत आम जनता को पीने के पानी की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने गौशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें हैंडओवर कर दिया जाये। डेंगू, मलेरिया से प्रभावित इलाको मे झाड़ियो की कटाई, साफ-सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव, फागिंग आदि का कार्य कराया जाये, जिससे मच्छर पनपने न पाये। मनरेगा कार्यों मे प्रगति लाने के निर्देश दिये। छात्रवृत्ति वितरण की भी समीक्षा की गयी। पौधारोपण हेतु प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष विभाग द्वारा भूमि का चिन्हांकन करते हुये गड्ढे खुदवाने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश यादव, समस्त बीडीओ व एडीओ पंचायत सहित सम्बंधित अधिकारीगण कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *