बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को डीएम व एसएसपी ने फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के आमौर स्थित कंपोजिट स्कूल मे खगोल विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। डीएम ने कहा कि इस प्रयोगशाला से विद्यार्थियों को अंतरिक्ष में घटने वाली खगोलीय घटनाएं के अलावा जीवन से जुड़ी अन्य रोचक जानकारियां भी मिल सकेंगी। फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक क्षेत्र की यह पहली खगोलीय लैब है। शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे डीएम रविंद्र कुमार ने एसएसपी अनुराग आर्य के साथ फीता काटकर किया। डीएम ने बताया कि परिषदीय स्कूलों मे विद्यार्थियों का विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से खगोल विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण करवाया गया है। डीएम ने बच्चों के साथ लैब मे विभिन्न यंत्रों एवं उपकरणों को देखा। कहा कि प्रयोगशाला के विभिन्न उपकरणों के माध्यम से अब विद्यार्थी स्वयं ब्रह्मांड की गहराइयों में झांकेंगे। भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान से संबंधित विभिन्न यंत्र, उपकरण, मॉडल आदि के माध्यम से विज्ञान के तमाम पहलू को समझेंगे तो उनकी सोच का दायरा बढ़ेगा। इससे उन्हें जीवन में आगे जाकर इन क्षेत्रों में काम करने, नवाचार और आविष्कार करने में सहायता मिलेगी। डीएम ने खगोल प्रयोगशाला में मौजूद हर उपकरण के बारे मे बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि इस स्कूल के अलावा आसपास के स्कूलों के बच्चों को भी प्रयोगशाला दिखाई जाए ताकि वे भी ज्ञान अर्जित कर सके। बीएसए संजय सिंह ने कहा कि शिक्षक अपनी देखरेख मे बच्चों को प्रयोगशाला मे मौजूद उपकरणों की जानकारी दे। एसएसपी अनुराग आर्य ने इस अभिनव प्रयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रयोगशाला केवल बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि बड़ों के लिए भी बहुत उपयोगी है। कार्यक्रम के बाद डीएम ने अशोक का पौधा भी विद्यालय परिसर मे रोपा। इस अवसर पर कम्पोजिट स्कूल के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश, शिक्षक मुकेश मिश्रा, विज्ञान शिक्षक भावना पांडेय, गौरव पांडेय, मुकुल पांडेय, ग्राम प्रधान कृष्णा देवी, प्रधान पुत्र महेश, ग्राम विकास अधिकारी दिव्यांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव