बरेली। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने शुक्रवार को जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर शिक्षकों का वेतन रोके जाने पर आपत्ति जताई है। मण्डल अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि सत्यापन के नाम पर शिक्षकों से कागज मांगे जा रहे हैं। हर ब्लॉक में दो दिनों में लगभग साढे चार सौ शिक्षकों को बुलाना उचित नहीं है इससे कोरोना संक्रमण भी फैल सकता है। बेसिक शिक्षा विभाग गूगल पर फॉर्म तैयार करके शिक्षकों के कागज ऑनलाइन भी मंगा सकता था। उन्होंने कहा कि मानव संपदा पोर्टल पर डाटा की गलत एंट्री में ही कर्मचारियों का दोष है। उन पर कार्रवाई न कर शिक्षकों पर ठीकरा फोड़ा जा रहा है। यदि 30 जून तक शिक्षकों की सूचनाएं सत्यापित न हो पाए तो वेतन रोकने की कार्रवाई संबंधित बाबू पर होनी चाहिए।।
बरेली से कपिल यादव