बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। डीएम मानवेंद्र सिंह गुरुवार को तहसील सदर के ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी के गांव बादशाह नगर पहुंचे। यहां डीएम ने चौपाल लगाई और जनता से सीधे संवाद किया। बादशाह नगर के पंचायत भवन के प्रांगण में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम ने गांव मे हुए विकास कार्यों की विभाग वार समीक्षा करते हुए समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ मिले। जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं को एक-एक करके गांव वालों से पूछा। उन्होंने चौपाल में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों से उनके गांव में विकास कार्य की प्रगति की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने श्मशान भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम सदर को पैमाइश कराने और बीडीओ को शमशान भूमि पर तार लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन कार्ड न बनने की शिकायत पर अधिकारियों की फटकार लगाई और एसडीएम सदर को एक टीम गठित कर पात्रों अपात्र की जांच कराते हुए पात्र लोगों को राशन कार्ड में नाम जोड़ने और आपात्रों के राशन कार्ड निरस्त किए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि किसान सम्मान निधि योजना और फसल बीमा योजना के अंतर्गत ग्राम में कैंप लगाकर पात्रों को योजना का लाभ दिलाएं। डीएम गांव बालो ने अवगत कराया कि ई श्रम कार्ड के पंजीकरण व रेन्युअल कराने में निर्धारित राशि से अधिक धन लिए जाने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने जन सुविधा केंद्र का लाइसेंस तत्काल निरस्त कर दिया। उन्होंने लेखपाल को निर्देश दिए जिन 12 लोगों की विरासत दर्ज नहीं की है, उन लोगों को गांव में आकर नकल व खतौनी देना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि दोनों लोग मिलकर चकरोड की पैमाइश कराएं और रोड पर मिट्टी का भी कार्य कराएं। साथ ही एमआर जनरेट करके 15 दिन के अंदर कार्य कराना सुनिश्चित करे। चौपाल में सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में ग्राम वासियों को अवगत कराया। डीएम ने चौपाल से पूर्व गांव का निरीक्षण भी किया। उन्होंने गांव में बने सीसी रोड, नाली, शौचालय, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय व स्मार्ट क्लास, सामुदायिक शौचालय आदि को देखा। डीएम को एक ग्राम वासी खेमकरन ने बताया कि पशु मित्र के रूप में दो गाय को लिया है किंतु पशु सेफ्टी अभी तक नहीं बना है। डीएम ने तत्काल पशु सेफ्टी बनवाए जाने के निर्देश बीडीओ को दिए। चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, उप जिलाधिकारी सदर कुमार धर्मेंद्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार सदर, ब्लाक प्रमुख व ग्राम प्रधान सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव